BIG BREAKING : Corona संक्रमित विधायक की मौत, कुछ दिन से हो रहा था इलाज
कोलकाता/नवप्रदेश। कोरोना (corona) संक्रमण से एक और विधायक (mla) की मौत (dies) हो गई है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाश घोष (tamonash ghosh) की कोरोना संक्रमण से मौत होने की खबर सामने आई है। वे 60 वर्ष के थे।
उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। तमोनाश घोष (tamonash ghosh) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका उपचार किया जा रहा था। मई महीने में ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि उन्हें हार्ट व किडनी से जुड़ी अन्य बीमारियां भी थीं। वे पश्चिम बंगाल के 24 परगना विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर विधायक (mla) की मौत पर दु:ख जताया है। ममता बनर्जी ने तमनोष घोष को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इससे पहले 10 जून को द्रमुक के विधायक जे. अंबाजगन की कोरोना से मृत्यु (dies) हुई थी। यह देश में कोरोना (corona) से मौत का पहला मामला था।
अंबाजगन 62 साल के थे। चेन्नई में निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में भी बीते दिनों राजनांदगांव के एक विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनका इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है। कांग्रेस विधायक की रिपोर्ट जिस दिन पॉजिटव आई उसी दिन राजनांदगांव में 14 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। (डिस्प्ले इमेज प्रतीकात्मक)