corona: महाराष्ट्र में एक जिले से दूसरे में आने-जाने पर भी रोक, कर्फ्यू, सीमाएं सील

corona: महाराष्ट्र में एक जिले से दूसरे में आने-जाने पर भी रोक, कर्फ्यू, सीमाएं सील

corona maharashtra, maharashtra cm thackeray, curfew imposed,

corona maharashtra, maharashtra cm thackeray

मुंबई/नवप्रदेश। कोरोना (corona maharashtra) वायरस की राेकथाम के लिए महाराष्ट्र केे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (maharashtra cm thackeray) ने बड़ा फैसला लिया है। उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में कर्फ्यू (curfew imposed) लगाने का ऐलान किया है।

राज्य में अब कहीं भी पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ जमा नहीं हो सकेंगे। कोरोना से (corona maharashtra) निपटने के लिए कर्फ्यू (curfew imposed) के साथ ही महाराष्ट्र की अन्य राज्यों से सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र के सभी जिलों की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (maharashtra cm thackeray) ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां अभी ये विषाणु नहीं पहुंचा है। हम नहीं चाहते कि ऐसे जिलों में ये विषाणु पहंचे। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्‌डों को बंद करने की भी मांग की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *