Corona: केंद्र ने 'सरल' किए डिस्चार्ज के नियम, संक्रमण हल्का तो बिना टेस्ट के ही....

Corona: केंद्र ने ‘सरल’ किए डिस्चार्ज के नियम, संक्रमण हल्का तो बिना टेस्ट के ही….

corona, discharge, policy, change, navpradesh,

corona, dischage policy change

नई दिल्ली/ए.। कोरोना (corona) संक्रमित मरीजों ठीक होने पर डिस्चार्ज (discharge) करने की नीति (policy) में बदलाव (change) किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नई डिस्चार्ज (discharge) नीति नीति policy शनिवार सुबह जारी की। इसके तहत अब कोरोना (corona) संकमण केे हल्के मामलों में डिस्चार्ज से पहले टेस्टिंग की जरूरत को खत्म कर दिया गया है।

कोरोना (corona) पेशेंट में कोई लक्षण न दिखने और हालात सामान्य लगने पर 10 दिन में भी अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। डिस्चार्ज होने के बाद, पेशेंट को अब 14 दिन की बजाय 7 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा। 14वें दिन टेली-कॉन्फ्रेंस के जरिए मरीज का फॉलो-अप किया जाएगा।

जिनमें लक्षण न के बराबर उनके लिए यह व्यवस्था

ऐसे कोराना (corona) मरीज जिनमें कोरोना के लक्षण न के बराबर हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। अगर 3 दिन तक बुखार न आया हो तो मरीज को 10 दिन के बाद छुट्‌टी दी जा सकती है। उससे पहले टेस्टिंग की जरूरत नहीं होगा।

डिस्चार्ज के वक्त मरीज को 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने को कहा जाएगा। डिस्चार्ज से पहले, अगर कभी भी ऑक्सीजन सैचुरेशन 95 पर्सेंट से नीचे जाता है तो मरीज को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर ले जाया जाएगा।

थोड़े गंभीर मामलों के लिए सीधे ऑक्सीजन बेड

कोरोना (corona) थोड़े गंभीर लक्षण वाले मरीजों को ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड्स पर रखा जाएगा। उन्हें बॉडी टेम्प्रेचर और ऑक्सीजन सैचुरेशन चेक्स से गुजरना होगा। अगर बुखार 3 दिन में उतर जाता है और मरीज का अगले 4 दिन तक सैचुरेशन लेवल 95फीसदी से ज्यादा रहता है तो मरीज को 10 दिन के बाद छोड़ा जा सकता है। मगर बुखार, सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होनी चाहिए। ऐसे मरीजों को डिस्चार्ज से पहले टेस्टिंग से नहीं गुजरना होगा।

गंभीर मरीजों के लिए नई गाइडलाइंस

ऐसे मरीज जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, उन्हें चिकित्सकीय लक्षण दूर होने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा। लगातार 3 दिन तक ऑक्सीजन सैचुरेशन मेंटेन रखने वाले मरीज ही डिस्चार्ज होंगे। इसके अलावा एचआईवी और अन्य गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को क्लीनिकल रिकवरी और आरटी-पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा।

छुट्‌टी मिलने पर रहना होगा होम आइसोलेशन में

मरीज को छुट्टी मिलने के बाद 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा। अगर बुखार, कफ या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण डेवलप होते हैं तो मरीज को कोविड केयर सेंटर या स्टेट हेल्पलाइन या फिर 1075 पर कॉन्टैक्ट करना होगा। 14वें दिन मरीज का फॉलो-अप टेली-कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *