Cold in India: ठंड इतनी कि पूरी बिक गई गर्मी पैदा करने वाली ये चीज, दुकानों पर...

Cold in India: ठंड इतनी कि पूरी बिक गई गर्मी पैदा करने वाली ये चीज, दुकानों पर…

cold in india heater out of stock gwalior

cold in india

ग्वालियर/नवप्रदेश। देश में ठंड (cold in india) इतनी बढ़ गई है कि एक शहर की दुकानों के सारे हीटर बिक गए (heater out of stock) हैं। इलेक्ट्रिक समानों के विक्रेताओं ने अपनी दुकानों के सामने अब बोर्ड लगा दिया है कि- कृपया हिटर मांगकर शर्मिंदा न करें।

Cold in chhattisgarh: कवर्धा में ‘कांपे’ भगवान, पुजारी ने ओढ़ाई शॉल

बात हो रही है मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर (gwalior) की। यहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ठंड ने यहां 23 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसलिए लोग सर्दी से बचने के तमाम उपाय कर रहे हैं। शहर (gwalior) के लोगों ने रूम हीटर, पानी गर्म करने का हीटर आदि ताबड़तोड़ खरीद रहे हैं।

आलम ये है कि शहर की सभी दुकानों में हीटर आउट ऑफ स्टाॅक (heater out of stock) हो चुके हैं। ऐसे में दुकानदारों से ग्राहकों से होने वाली पूछ परख से बचने के लिए सीधे दुकानों के सामने बोर्ड लगा दिया है।

इसमें लिखा है-कृपया हीटर मांगकर शर्मिंदा न करें।  गौरतलब है कि उत्तर भारत समेत देशभर में ठंड (cold in india) लगातार अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है। सोमवार को दिल्ली में 119 साल का रिकॉर्ड टूट गया। यहां दिन में ही अधिकतम तापमान 9 डिग्री से थोड़ा ऊपर दर्ज किया गया।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *