CAA Virat Kohli: नागरिकता कानून पर विराट का बड़ा बयान, बोले- मैं... |

CAA Virat Kohli: नागरिकता कानून पर विराट का बड़ा बयान, बोले- मैं…

caa virat kohli, reaction, guvahati, inida-sri lanka t20 match, navpradesh,,

caa virat kohli

गुवाहाटी/नवप्रदेश। नागरिकता संशोधन कानून (caa virat kohli) को लेकर भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने पहली बार प्रतिक्रिया (reaction) दी है। उनकी यह प्रतिक्रिया कानून के विरोध में असम में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आया है।

Anupam Kher on CAA Protest: अभिनेता बोले-आंदोलन छात्रों का हक

दरअसल गुवाहाटी में कल यानी 5 जनवरी को भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 मैच होना है। इसीको लेकर विराट कोहली (viat kohli) ने संवाददाताओं से चर्चा की। इसी दौरान पत्रकारों ने सीएए (caa virat kohli) को लेकर सवाल पूछ लिया। इसके जवाब में कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया (reaction) कहा कि वे बिना जानकारी के इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहेंगे।

कैप्टन कोहली को इस दिग्गज खिलाड़ी की सलाह आई पसंद

लेकिन इतना ही कहूंगा कि ये शहर यानी गुवाहाटी सुरक्षित है। इस बीच यह खबर भी आ रही है कि विरोध प्रदर्शन के चलते गुवाहाटी में होने वाले भारत-श्रीलंका मैच को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। असम क्रकेट असोसिएशन विराध प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं। कोशिश पूरी है कि यह मैंच टाला न जाए। गौरतलब है कि नए नागरिकता कानून के तहत भारत सरकार पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के अप्लसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने जा रही है।

कैप्टन कोहली को इस दिग्गज खिलाड़ी की सलाह आई पसंद

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *