Cologne Boxing World Cup में भारत ने तीन स्वर्ण समेत जीते नौ पदक

Cologne Boxing World Cup में भारत ने तीन स्वर्ण समेत जीते नौ पदक

India won nine medals, including three golds, in Cologne Boxing World Cup,

Cologne Boxing World Cup

नयी दिल्ली । Cologne Boxing World Cup: जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ पदक अपने नाम किये जिसमे तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल है।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण बाधित इस विश्वकप का फ़ाइनल मुकाबला शनिवार रात को खेला गया।

एशियाई खेलों (Cologne Boxing World Cup) के चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पंघाल ने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि मनीषा मौन और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किये।

इसी के साथ भारतीय मुक्केबाजों (Cologne Boxing World Cup) ने अपने 67 दिनों के यूरोप प्रशिक्षण और प्रतियोगिता अभियान को सफलतापूर्वक समाप्त कर दिया। भारत की तरफ से पांच महिला और आठ पुरुष भारतीय मुक्केबाजों ने इटली में मजबूत तैयारी के बाद कोलोन बॉक्सिंग विश्व कप में भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *