आज बेबाक : सिंधु जल संधि की समीक्षा चाहता है भारत

आज बेबाक : सिंधु जल संधि की समीक्षा चाहता है भारत

India wants review of Indus Water Treaty

Indus Water Treaty

Indus Water Treaty: आतंकवाद का पर्याय बन चुका पाकिस्तान अभी तो दाने -दाने का मोहताज है बहुत जल्द वह बूंद -बूंद पानी के लिए तरसेगा। भारत से पंगा लेना उसे बहुत भारी पडऩे जा रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में सिंधु जल संधि हुई थी। जिसके तहत व्यास और राबी नदी का पानी भारत को और सिंधु, झेलम व चिनाब नदी का पानी पाकिस्तान को मिलता रहा है।

भारत अब सिंधु जल संधि की समीक्षा चाहता है। भारत ने इस बारे में पाकिस्तान को नोटिस भेजा है। इससे पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं। अब नंगा नहाएगा क्या और निचोड़ेगा क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *