India vs South Africa Raipur ODI : भारत-दक्षिण अफ्रीका के वनडे मैच 3 दिसंबर को, टिकटों की दर जारी

India vs South Africa Raipur ODI

India vs South Africa Raipur ODI

कैसे और कब से ले सकेंगे टिकट, स्टूडेंट्स को सिर्फ  आठ सौ में मिलेंगे टिकट

प्रदेश के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वन डे मैच को लेकर तैयारियां (India vs South Africa Raipur ODI) जोरों पर हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ किक्रेट संघ ने प्रेसवार्ता कर मुकाबले से संबंधित जानकारी दी।  मुकाबला 3 दिसंबर को होगा इसके लिए टिकटों की बिक्री 22 नवंबर से ऑनलाइन शुरू होगी।

इस बार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने दर्शकों को राहत देते हुए टिकट दरों में कमी की है। स्टूडेंट्स के लिए टिकट की कीमत 800 रुपए रखी गई है जबकि पिछली बार स्टूडेंट के लिए टिकट 1000 रुपए रखी गई थी। इस बार स्टूडेंट अपनी आईडी दिखाकर एक टिकट खऱीद सकता है। अन्य दर्शकों के लिए लोवर और अपर सीट के टिकट 1500 से 3500 के बीच शुरू होंगे, जबकि पवेलियन और कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट 20 हजार रुपए तक जा सकते हैं।

टिकट की कीमत

स्टैंड्स की टिकट- 1500, 2500, 3000, 3500,
सिल्वर- 6000 रूपए
गोल्ड- 8000 रूपए
प्लैटिनम- 10000 रूपए
कॉर्पोरेट बॉक्स- 20000 रूपए

ऑनलाईन 22 और ऑफलाईन 24 नवंबर से मिलेगी से मिलेगी टिकट

22 नवंबर से  वेबसाइट – www.ticketgini.in पर टिकट मिलना शुरू हो जायेगा। वहीं फिजिकल टिकट 24 नवंबर से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मिलेगी। केवल इंडोर स्टेडियम, बुद्धा पाड़ा में उपलब्ध। सीमित टिकट ही उपलब्ध हैं। प्रत्येक छात्र अपने वैध छात्र पहचान पत्र की एक फोटोकॉपी प्रस्तुत करके केवल एक टिकट प्राप्त कर सकता है। वहीं 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिव्यांग बच्चों को नि: शुल्क मैच दिखाया जाएगा और उनके आने जाने के लिए बस की भी सुविधा (India vs South Africa Raipur ODI) दी जाएगी।

यातायात और पार्किंग व्यवस्था

यातायात विभाग के समन्वय से, स्टेडियम के चारों ओर कई पार्किंग क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें पार्किंग ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी और एच नाम दिया गया है। सीएससीएस, पुलिस और यातायात विभाग के साथ निकट समन्वय में, मैचों में भाग लेने वाले सभी प्रशंसकों के लिए एक सुचारू और निर्बाध अनुभव सुनिश्चित करेगा।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने आभार जताया

शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय नवा रायपुर को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौपें जाने के सरकार के निर्णय हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह तथा बलदेव सिंह भाटीया ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री तथा खेल मंत्री अरुण साव, उपमुख्य विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सचिव यशवंत सिंह तथा संचालक तनुजा सलाम का विशेष रूप से आभार तथा धन्यवाद प्रकट (India vs South Africa Raipur ODI) किया। साथ ही विजय शाह ने इस संबंध में मीडिया के निरंतर सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।

You may have missed