India vs Pakistan : नो हैंडशेक पार्ट 4! वर्ल्ड कप में सूर्या की राह पर चलेंगी भारत की बेटियां, पाक को दिखाएंगी आईना

India vs Pakistan
India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महिला वर्ल्ड कप में 5 अक्टूबर को बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। सवाल यह है कि मैदान पर माहौल कैसा रहेगा? क्या भारतीय महिला टीम भी वही रुख अपनाएगी, जैसा पुरुष टीम ने एशिया कप में दिखाया था? दरअसल, पुरुष टीम ने एशिया कप के दौरान लगातार तीन बार हैंडशेक से परहेज किया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप में “नो हैंडशेक पार्ट 4” को जारी रख सकती है।
एशिया कप और रिश्तों का तनाव
इस बार का एशिया कप ऐसे समय में हुआ, जब भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक रिश्ते बेहद तनावपूर्ण थे। पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद दोनों टीमें पहली बार क्रिकेट के मैदान में उतरी थीं। लिहाजा एशिया कप और भारत का रवैया पाकिस्तान के खिलाफ सख्त संदेश माना गया। (India vs Pakistan)
वर्ल्ड कप में भारत का विजयी आगाज
भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका को हराकर की। शुरू से ही यह रणनीति बनाई गई कि पाकिस्तान से किसी तरह की औपचारिकता नहीं निभाई जाएगी। मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से दूरी बनाए रखी। क्रिकेट के जरिये भारत ने यह संदेश दिया कि वह पाकिस्तान से बेहद नाराज है और सामान्य रिश्तों का दिखावा नहीं करेगा।
महिला टीम भी दिखाएगी सख्ती
अब वही तेवर भारतीय महिला टीम में भी देखने को मिल सकते हैं। रविवार को कोलंबो के न्यूट्रल वेन्यू पर होने वाले इस मुकाबले में भी भारतीय महिला खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगी। माना जा रहा है कि यह फैसला पुरुष टीम की रणनीति से प्रेरित है और भारत का सामूहिक संदेश होगा कि हालात सामान्य होने तक पाकिस्तान से औपचारिकता नहीं निभाई जाएगी। (India vs Pakistan)
कूटनीतिक संदेश भी छिपा है
भारत की इस नीति को केवल खेल तक सीमित नहीं माना जा रहा है। यह कदम कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने वाला है। क्रिकेट हमेशा दोनों देशों के रिश्तों का आईना रहा है और इस बार भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि हालात सामान्य होने तक मैदान पर भी शिष्टाचार की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। (India vs Pakistan)
BCCI का रुख
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि क्रिकेट प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और जो नियम MCC में लिखे हैं, वही लागू होंगे। लेकिन हाथ मिलाने होंगे या नहीं, इस पर अभी कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता। यानी “नो हैंडशेक पार्ट 4” का सच मैदान पर ही सामने आएगा। (India vs Pakistan)