India vs Bangladesh Women’s World Cup 2025 : बारिश की भेंट चढ़ा भारत-बांग्लादेश मैच, अब हरमनप्रीत ब्रिगेड का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से तय

India vs Bangladesh Women’s World Cup 2025

India vs Bangladesh Women’s World Cup 2025

India vs Bangladesh Women’s World Cup 2025 : आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला (India vs Bangladesh Women’s World Cup 2025) बारिश की वजह से अधूरा रह गया। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे इस मैच को अंततः बेनतीजा घोषित करना पड़ा। भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही थी, लेकिन लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पहले ओवरों की संख्या घटाकर 43-43 ओवर की गई, फिर अंत में मैच रद्द करना पड़ा।

भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी, इसलिए इस मैच का नतीजा उसके अभियान पर असर नहीं डाल सका। अब हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया (India vs Bangladesh Women’s World Cup 2025) का सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी।

भारतीय टीम में तीन बदलाव, उमा छेत्री का डेब्यू

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 (India vs Bangladesh Women’s World Cup 2025) में तीन बड़े बदलाव किए। विकेटकीपर उमा छेत्री को मौका दिया गया, जो इस मैच में अपना वूमेन्स वनडे डेब्यू कर रही थीं। इसके अलावा राधा यादव और अमनजोत कौर को भी अंतिम एकादश में शामिल किया गया, जबकि ऋचा घोष, स्नेह राणा और क्रांति गौड़ को आराम दिया गया।

भारत की प्लेइंग-11: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: सुमैया अख्तर, रुब्या हैदर जेलिक, शर्मिन अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, निशिता अख्तर निशी, मारुफा अख्तर।

भारत का बांग्लादेश पर दबदबा बरकरार

अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 8 वूमेन्स वनडे मैचों में भारत ने 6 में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक मैच जीत पाया है। एक मुकाबला टाई रहा है। इन आंकड़ों से साफ है कि भारत का पलड़ा इस मुकाबले में भारी रहा है।

अब ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया

बारिश से प्रभावित मैच के बाद भारतीय महिला टीम का फोकस अब सेमीफाइनल पर है, जहां उसका सामना मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है और “बारिश ने भले एक मुकाबला छीन लिया, लेकिन सेमीफाइनल में हमारी नजर सिर्फ जीत पर होगी।”

You may have missed