India Vs Australia T20 Cricket : कल से मिलेंगे टिकट… जानिए.. कितने पैसों में मिलेगी मैच की टिकिट

India Vs Australia T20 Cricket :

India Vs Australia T20 Cricket :

रायपुर/नवप्रदेश। India Vs Australia T20 Cricket : क्रिकेट मैच 1 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए कल से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू होगी।

स्टूडेंट्स को एक हजार रुपय में मिलेगी टिकट। टिकट बुकिंग के बाद इंडोर स्टेडियम से टिकट ले पाएंगे दर्शक। शुक्रवार यानी कल सुबह 11 बजे से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग होगी। Paytm के माध्यम टिकट बुक कर सकेंगे दर्शक।

लोवर स्टैंड्स की टिकटों की कीमत हजार से पांच हजार तक होंगी।

स्टमूडेंट्स को सस्ती टिकट

स्टूडेंट्स को एक हजार रुपय में मिलेगी टिकट। टिकट बुकिंग के बाद इंडोर स्टेडियम से टिकट ले पाएंगे दर्शक। मैच को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने आज प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दी। संघ मैच की तैयारियों में जोर शोर से जुटा है।

0 कॉरपोरेट टिकट 25,000

0 प्लेटिनम कैटेगरी की टिकट

0 15000, गोल्ड

0 12500 सिल्वर 10,000

0 अपर स्टैंड 3500 रुपए

0 लोअर स्टैंड 7500, 5000, 4000

You may have missed