India vs Australia T20 2025 : हेजलवुड की गैरहाजिरी से टीम इंडिया को बड़ी राहत, अर्शदीप की वापसी पर सबकी निगाहें

India vs Australia T20 2025

India vs Australia T20 2025

रविवार का दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद अहम रहने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia T20 2025) के बीच तीसरा टी20 मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले एक बड़ी खबर आई है – ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस मुकाबले में नहीं उतरेंगे। उनकी गैरहाजिरी निश्चित रूप से भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की बात है, क्योंकि उन्होंने दूसरे मैच में अपनी सटीक लाइन-लेंथ और अतिरिक्त उछाल से भारतीय टॉप ऑर्डर को खासा परेशान किया था।

टीम इंडिया फिलहाल श्रृंखला में बढ़त बनाने की कोशिश में है और इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का लक्ष्य रखेगी। हेजलवुड को इस मैच से आराम दिया गया है ताकि वह महीने के अंत में शुरू होने वाली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए फिट रह सकें। उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस या सीन एबाट में से किसी एक को मौका दे सकती है।

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 (India vs Australia T20 2025) के बाद कहा था कि हेजलवुड जैसे गेंदबाज की अनुपस्थिति निश्चित रूप से बल्लेबाजों के लिए राहत की बात है, क्योंकि उनकी गेंदों में अतिरिक्त उछाल बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही थी।

बल्लेबाजों की चुनौती: उछाल और सीम मूवमेंट

टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल दोनों ही अतिरिक्त उछाल और सीम मूवमेंट से जूझते नजर आए हैं। पिछले मैच में बारिश ने खेल को बाधित किया, लेकिन दोनों ने सकारात्मक बल्लेबाजी दिखाई थी। इस बार वे अपनी गलतियों से सबक लेकर मैदान पर उतरेंगे।

बेलेरिव ओवल की पिच की बात करें तो यह तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन सीमाएं छोटी होने के कारण रन बनाने के मौके भी भरपूर मिलते हैं। यही वह मैदान है जहां विराट कोहली ने साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ 86 गेंदों में नाबाद 133 रन की यादगार पारी खेली थी।

अर्शदीप सिंह की वापसी पर सवाल

फैंस और पूर्व खिलाड़ी इस बात से हैरान हैं कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अब तक प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी टीम प्रबंधन के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर जसप्रीत बुमराह खेल रहे हैं तो अर्शदीप को दूसरे और अगर बुमराह नहीं खेल रहे हैं तो पहले नंबर पर होना चाहिए।

फिलहाल टीम मैनेजमेंट ने हर्षित राणा पर भरोसा जताया है, लेकिन उनकी गेंदबाजी में निरंतरता की कमी साफ झलक रही है। पिछले मैच में उन्होंने बल्ले से कुछ रन जरूर बनाए, मगर गेंदबाजी में असर नहीं दिखा पाए। अब देखना यह है कि क्या तीसरे टी20 (India vs Australia T20 2025) में अर्शदीप को मौका मिलेगा या नहीं।

टीम इंडिया की रणनीति

होबार्ट के मौसम और पिच की स्थितियों को देखते हुए भारत इस बार तीन की बजाय दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है। तेज गेंदबाजों को यहां स्विंग और उछाल मिल सकता है, ऐसे में अर्शदीप को टीम में शामिल करना तर्कसंगत होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग XI:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI:

मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, नाथन एलिस, सीन एबाट, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू शार्ट, मार्कस स्टोइनिस, तनवीर संघा

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (India vs Australia T20 2025 Series)

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 34 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 20 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि दो मैच बिना नतीजे के खत्म हुए।