India vs Australia T20 2025 : हेजलवुड ने उखाड़े भारतीय बल्लेबाजों के पैर, मेलबर्न में भारत को करारी हार
 
                India vs Australia T20 2025
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (India vs Australia T20 2025) ने अपनी सटीक और अनुशासित गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों के पैर उखाड़ दिए। उनके घातक स्पेल के कारण विश्व की नंबर एक टी-20 टीम भारत मात्र 125 रन पर ढेर हो गई और उसे चार विकेट से हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य महज 13.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
82,000 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया यह मैच भारत के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ। शुभमन गिल (5), कप्तान सूर्यकुमार यादव (0), तिलक वर्मा (0) और संजू सैमसन (2) पूरी तरह असफल रहे। केवल 20 मिनट के भीतर ही भारतीय टीम का शीर्ष क्रम बिखर गया। जोश हेजलवुड ने गिल, सूर्यकुमार और तिलक को आउट कर भारत की कमर तोड़ दी। उनकी गेंदें लगातार सटीक लाइन-लेंथ पर थीं और उनमें बेहतरीन उछाल व सीम मूवमेंट देखने को मिला।
सूर्यकुमार यादव, जो पिछले मैच में अच्छी लय में थे, इस बार हेजलवुड (India vs Australia T20 2025) की आउटस्विंगर पर टिक नहीं पाए। पहले एक कैच छूटा, लेकिन अगली गेंद पर बिना फुटवर्क के शॉट खेलने की कोशिश में वह विकेटकीपर जोश इंग्लिस को कैच दे बैठे। उनके बाद आए तिलक वर्मा भी उसी तरह आउट हुए और संजू सैमसन नाथन एलिस की अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। भारत 49 रन के भीतर ही पांच विकेट गंवा चुका था। हेजलवुड ने चार ओवर में केवल 13 रन देकर तीन विकेट झटके और 15 डॉट गेंदें फेंकीं। उनकी गेंदबाजी टेस्ट मैच जैसी अनुशासित रही, जिसमें 6 से 8 मीटर की लेंथ पर पड़कर गेंद लगातार बल्लेबाजों को परेशान करती रही। भारतीय बल्लेबाज न तो फ्रंट फुट पर झुक पाए, न ही बाउंस का सही अंदाजा लगा सके।
अभिषेक शर्मा बने अकेले योद्धा
भारत की ओर से केवल अभिषेक शर्मा ने संघर्ष किया और शानदार पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने हर्षित राणा (35) के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की और टीम को 100 के पार पहुंचाया। अभिषेक ने शानदार टाइमिंग के साथ ड्राइव, कट और पुल शॉट्स खेले। उनका अर्धशतक केवल 23 गेंदों में पूरा हुआ। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाज रन रोटेट नहीं कर पाए और कई ओवर तक अभिषेक को स्ट्राइक नहीं मिली, जिससे रनगति पर असर पड़ा। शिवम दुबे और कुलदीप यादव ने कई गेंदें खेलीं, लेकिन रन नहीं बना सके। अंत में अभिषेक ने जेवियर बार्टलेट की गेंद पर छक्का लगाकर पारी का समापन किया और भारत 125 रन पर ऑलआउट हो गया।
मार्श ने दिखाया दम
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक शुरुआत की। कप्तान मिशेल मार्श ने 26 गेंदों पर 46 रन ठोकते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। बीच में वरुण चक्रवर्ती (2/23) और जसप्रीत बुमराह (2/26) ने शानदार गेंदबाजी कर कुछ उम्मीद जगाई। बुमराह की यॉर्कर पर मैथ्यू शार्ट बोल्ड हुए, जबकि वरुण की गूगली पर टिम डेविड भ्रमित होकर आउट हुए। हालांकि छोटा लक्ष्य होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में ही मैच जीत लिया।
भारत की टी-20 इतिहास में गेंद शेष रहते यह दूसरी सबसे बड़ी हार रही। मेलबर्न में 2008 में भारत 52 गेंदें शेष रहते ऑस्ट्रेलिया से हारा था, जबकि इस बार 40 गेंदें बाकी रहते हार झेलनी पड़ी। यह 2021 के बाद पहला मौका है जब जसप्रीत बुमराह की उपस्थिति में भारत टी-20 में हारा। शिवम दुबे के टीम में खेलने के दौरान यह टीम की दिसंबर 2019 के बाद पहली हार है।
अभिषेक शर्मा ने अपने करियर का पहला टी-20 अर्धशतक मात्र 23 गेंदों में पूरा किया। उनकी यह पारी भारतीय टीम (India vs Australia T20 2025) के लिए एकमात्र सकारात्मक पहलू रही। टीम प्रबंधन अब अगले मैच में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर विचार कर सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा, जहां भारत के पास सीरीज बराबर करने का मौका होगा।
भारत की बड़ी हारों में एक और जोड़
गेंद शेष रहते भारत की सबसे बड़ी हारें (टी-20):
गेंदें शेष प्रतिद्वंद्वी स्थान वर्ष
52 ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2008
40 ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2025
33 श्रीलंका कोलंबो 2021
33 न्यूजीलैंड दुबई 2021
31 ऑस्ट्रेलिया कोलंबो 2012
