India Unemployment Rate September : सितंबर तिमाही में बेरोजगारी दर घटकर 5.2% हुई, महिला श्रमिक जनसंख्या अनुपात में वृद्धि

India Unemployment Rate September

India Unemployment Rate September

देश में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों में (India Unemployment Rate September) बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 5.2 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि पिछली तिमाही यानी अप्रैल-जून में यह आंकड़ा 5.4 प्रतिशत था। सांख्यिकी मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि खरीफ सीजन में कृषि कार्यों के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का स्तर उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है। कृषि क्षेत्र में ग्रामीण रोजगार का हिस्सा 53.5 प्रतिशत से बढ़कर 57.7 प्रतिशत हो गया है।

ग्रामीण रोजगार में बढ़ोतरी

रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में (Self Employment Growth) स्वनियोजित श्रमिकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अप्रैल-जून तिमाही के 60.7 प्रतिशत की तुलना में जुलाई-सितंबर में यह आंकड़ा 62.8 प्रतिशत तक पहुंच गया। शहरी क्षेत्रों में नियमित वेतनभोगी कर्मचारियों की हिस्सेदारी भी मामूली रूप से बढ़ी है अप्रैल-जून के 49.4 प्रतिशत से बढ़कर जुलाई-सितंबर में 49.8 प्रतिशत तक पहुंची।

महिला श्रमिक जनसंख्या अनुपात में सुधार

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जुलाई-सितंबर के दौरान ग्रामीण, शहरी और समग्र स्तर पर महिला श्रमिक जनसंख्या अनुपात (Female Worker Population Ratio) में सुधार हुआ है। यह आंकड़ा पिछली तिमाही की तुलना में बेहतर रहा। श्रम बल में महिलाओं की भागीदारी दर (Labour Force Participation Rate – LFPR) अप्रैल-जून के 33.4 प्रतिशत से बढ़कर जुलाई-सितंबर में 33.7 प्रतिशत दर्ज की गई।

India Unemployment Rate September रोजगार में स्थिर वृद्धि

सांख्यिकी मंत्रालय की रिपोर्ट बताती है कि 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए समग्र श्रम बल भागीदारी दर जुलाई-सितंबर 2025 के दौरान बढ़कर 55.1 प्रतिशत हो गई, जबकि यह अप्रैल-जून में 55 प्रतिशत थी। (Employment Growth Trend) लगातार तीसरे महीने एलएफपीआर में वृद्धि का रुझान जारी रहा, जो सितंबर 2025 में पांच महीने के उच्चतम स्तर 55.3 प्रतिशत पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि कृषि सीजन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योगों और सेवा क्षेत्र की बहाली ने भी रोजगार की स्थिति में सुधार किया है।

You may have missed