परमाणु ऊर्जा की ओर भारत का बड़ा कदम; प्रधानमंत्री मोदी, अजीत डोभाल एईसी बैठक में

परमाणु ऊर्जा की ओर भारत का बड़ा कदम; प्रधानमंत्री मोदी, अजीत डोभाल एईसी बैठक में

India takes a big step towards nuclear energy; PM Modi, Ajit Doval at AEC meeting….

pm modi ajit doval at aec meeting

-अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थानों पर लगाए गए पुराने प्रतिबंधों को हटाने की प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली। pm modi ajit doval at aec meeting: केंद्र सरकार ने परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) का पुनर्गठन किया है, जिसमें टीवी सोमनाथन और मनोज गोयल शामिल हैं। दोनों कैबिनेट सचिव और व्यय सचिव के पद पर रहेंगे। पिछले साल 21 अक्टूबर को जारी और 9 जनवरी को राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार, एईसी में पंकज कुमार मिश्रा भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल सदस्य (वित्त) के रूप में कार्यभार संभाला था।

किसे जगह मिली? –

परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव अजीत कुमार मोहंती पुनर्गठित परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष होंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा, विदेश सचिव विक्रम मिश्री, सोमनाथन और गोविल आयोग के पदेन सदस्य हैं। अन्य सदस्यों में पूर्व एईसी अध्यक्ष एम आर श्रीनिवासन और अनिल काकोडकर, पूर्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव पी रामा राव, पूर्व प्रधान सलाहकार (डीएई) रवि बी ग्रोवर और पूर्व अंतरिक्ष आयोग अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन भी शामिल हैं। भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र के निदेशक विवेक भसीन भी आयोग के पदेन सदस्य हैं। एईसी परमाणु ऊर्जा विभाग के लिए नीतियां तैयार करने का काम करता है।

अमेरिका भारत पर लगे परमाणु प्रतिबंध हटाएगा

महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिका ने भारतीय परमाणु संयंत्रों (pm modi ajit doval at aec meeting) पर लगाए गए पुराने प्रतिबंधों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे अमेरिका और भारत के बीच ऊर्जा संबंध और मजबूत होंगे। इसके अलावा 20 वर्ष पुराने ऐतिहासिक परमाणु समझौते को नई गति मिलेगी। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने अपनी हालिया नई दिल्ली यात्रा के दौरान यह घोषणा की। सुलिवन ने कहा था अमेरिका उन नियमों को हटा रहा है जो भारतीय और अमेरिकी कंपनियों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग में बाधा डालते हैं। इस संबंध में औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी। इससे दोनों देशों के बीच परमाणु सहयोग के नए अवसर खुलेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *