भारत जीत की ओर, द. अफ्रीका का स्कोर 132 रन पर 8 विकेट

भारत जीत की ओर, द. अफ्रीका का स्कोर 132 रन पर 8 विकेट

india South Africa Third test match Two steps away waiting

india vs SA

रांची/नवप्रदेश। भारत (india) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच (Third test match) के तीसरे दिन भारत का पलड़ा भारी साबित हुआ। अब भारत को जीत के लिए दो कदम दूर (Two steps away) का इंतजार (waiting)है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 497/9 का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा और अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में शतक जड़ा।

तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ जिसमें फैफ डुप्लेसी और जुबेर हम्जा की जोड़ी ने शुरूआत की। इस पारी में पहला ओवर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शुरूवात की। उमेश यादव ने फैफ डुप्लेसी को पवेलियन भेजा दिया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa)  की पारी पुरी तरह से लडख़ड़ा गई। 38 ओवर खत्म होने के बाद 98 रन पर 7 विकेट गवां दिए। अब भारत को जीत के लिए दो कम दूर का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *