India Post Payments Bank: ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, HDFC बैंक के साथ…

India Post Payments Bank: ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, HDFC बैंक के साथ…

India Post Payments Bank, India Post Payments Bank will reach rural areas as well, with HDFC Bank,

India Post Payments Bank

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अद्र्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं के लिये एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की

-आईपीपीबी के 4.7 करोड़ से ज्यादा ग्राहक अब एचडीएफसी बैंक के उत्पादों और सेवाओं तक पहुँच सकेंगे
-650 शाखाओं और 136,000 से ज्यादा बैंकिंग एक्सेस पॉइंट्स के नेटवर्क का इस्तेरमाल करेगा

नई दिल्ली। India Post Payments Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) और एचडीएफसी बैंक ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। इस एमओयू के तहत अद्र्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में आईपीपीबी के ग्राहकों के लिये बैंकिंग के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की पेशकश की जाएगी। यह भागीदारी बैंकिंग से वंचित और कम सेवा-प्राप्त वर्गों पर केन्द्रित है। आईपीपीबी के 4.7 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों में से लगभग 90′ ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, जिन्हें इस भागीदारी से फायदा मिलने की उम्मीद है।

इस रणनीतिक गठबंधन से आईपीपीबी (India Post Payments Bank) अपने ग्राहकों के लिये अपनी अभिनव डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के माध्यम से जैसे फाइनेंस तक पहुँच सहित किफायती और विविधतापूर्ण पेशकश कर सकेगा। माइक्रोएटीएम और बायोमेट्रिक डिवाइसेस से लैस लगभग 200,000 डाक सेवा प्रदाताओं (पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों) के साथ आईपीपीबी विभिन्न ग्राहक वर्गों की जरूरतें पूरी करता है।

लेकिन बैंकिंग के एक सहायता-प्राप्त मॉडल द्वारा अंतिम मील तक डिजिटल को अपनाया जाना आसान बनाने के लिये भी प्रतिबद्ध है। इस भागीदारी के साथ एचडीएफसी बैंक का लक्ष्य भारत में 650 शाखाओं और 136,000 से ज्यादा बैंकिंग एक्सेस पॉइंट्स के आईपीपीबी के मजबूत और व्यापक वितरण तंत्र का इस्तेमाल कर अपने वित्तीय समावेशन को और भी मजबूती देना है।

इस एमओयू के बारे में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री जे. वेंकटरामू ने कहा, बैंकिंग को ग्राहकों के दरवाजे पर लाकर आईपीपीबी देशभर में वित्तीय समावेशन के परिदृश्य को लगातार बदलकर नया आकार दे रहा है। हमारा प्रयास है एक संगठित प्लेटफॉर्म बनाना, जो नागरिकों पर केन्द्रित विभिन्न सेवाओं की पेशकश करे। इसमें डोरस्टेप तक क्रेडिट भी शामिल है।

इसके लिये हम लेंडिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर डिजिटल टेक्नोलॉजीज और डाटा के वैकल्पिक स्रोतों का इस्तेमाल करेंगे। एचडीएफसी बैंक के साथ यह महत्वपूर्ण भागीदारी एक समावेशी, डिजिटल से चलने वाले और सामाजिक बैंकिंग के परितंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *