India-Nepal तनाव के बीच अब हाई लेवल मीटिंग, विकास परियोजनाओं पर हुई बात

India-Nepal तनाव के बीच अब हाई लेवल मीटिंग, विकास परियोजनाओं पर हुई बात

India-Nepal, Tension, countries, Top diplomats, Digital meeting,

India-Nepal

नई दिल्ली। भारत और नेपाल (India-Nepal) में तनाव (Tension) के बीच दोनों देशों (countries) के शीर्ष राजनयिकों (Top diplomats) ने सोमवार को डिजिटल बैठक (Digital meeting) कर भारत की मदद से नेपाल में चल रही विकास संबंधी विभिन्न परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।

नेपाल के पीएम के. पी. शर्मा ओली ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को भारत के 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी थी, जिसके बाद यह बैठक हुई है। नेपाल ने मई में नया राजनीतिक मानचित्र जारी करने से भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में तल्खी आने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च-स्तरीय वार्ता है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, नेपाली विदेश सचिव शंकर दास बैरागी और नेपाल में भारतीय राजदूत विजय मोहन क्वात्रा ने इस समीक्षा बैठक में अपने-अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते डिजिटल माध्यम से हुई इस बैठक में नेपाल में भारत की मदद से चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के बारे में और जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आठ मई को उत्तराखंड के धारचुला को लिपुलेख दर्रे से जोडऩे वाली सामरिक रूप से महत्वपूर्ण 80 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था। नेपाल ने इसका विरोध करते हुए दावा किया कि यह सड़क उसके क्षेत्र से होकर गुजरती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *