24 घंटे में भारत ने खोए 3 दिग्गज बिजनेसमैन; उद्योग जगत में शोक की लहर…
-2008 में पीआरएस ओबेरॉय को भारत में पद्म विभूषण से सम्मानित
-सुब्रत रॉय, केदारनाथ अग्रवाल, पीआरएस ओबेरॉय
नई दिल्ली। India lost 3 leading businessmen: भारतीय उद्योग जगत के लिए पिछले 2 दिन बेहद खराब रहे हैं। इस दौरान सहारा गु्रप के मुखिया सुब्रत रॉय समेत 3 उद्योगपतियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुब्रत रॉय, पीआरएस ओबेरॉय और बीकानेरवाला के संस्थापक केदारनाथ अग्रवाल का निधन हो गया है। सुब्रत रॉय का मंगलवार रात एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार थे। उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ के सहारा शहर ले जाया गया है। उनके पार्थिव शरीर का वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सहारा समूह ने एक बयान जारी कर कहा कि सुब्रत रॉय उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे। मंगलवार रात दिल का दौरा पडऩे से उनका निधन हो गया। 12 नवंबर को उनकी तबीयत बिगडऩे पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुब्रत रॉय ने लाखों गरीबों और ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ा। लेकिन जब से बाजार नियामक सेबी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की तब से सहारा समूह मुश्किल में पड़ गया।
एक अन्य उद्योगपति पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय हैं जिन्होंने भारत में होटल उद्योग का चेहरा बदल दिया। ओबेरॉय ग्रुप के प्रमुख पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय का मंगलवार को 94 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले साल वह ईआईएच लिमिटेड और ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष थे। चेयरमैन ने इस्तीफा दे दिया था। पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय की शिक्षा ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड में हुई। पीआरएस ओबेरॉय का नाम देश-विदेश के लग्जरी होटल व्यवसायियों में गिना जाता है। 2008 में पीआरएस ओबेरॉय को भारत में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
इस बीच इन 2 उद्योगपतियों के अलावा तीसरे मिठाई और स्नैक्स ब्रांड बीकानेरवाला के संस्थापक लाला केदारनाथ अग्रवाल का सोमवार को निधन हो गया। वे 1950 में अपने भाई के साथ बीकानेर से राजधानी दिल्ली आये। केदारनाथ अग्रवाल 86 वर्ष के थे। बीकानेरवाला समूह ने एक बयान में कहा कि काकाजी के नाम से मशहूर केदारनाथ अग्रवाल के निधन से एक युग का अंत हो गया। बीकानेरवाला के भारत में 60 से अधिक स्टोर हैं। इसके अलावा, उनके पास अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात में आउटलेट हैं।