India में ‘बढ़ सकता है’ लॉकडाउन, केंद्र सरकार कर रही ये काम
नई दिल्ली/ए। भारत में (india)में लागू लॉकडाउन (lockdown) 14 अप्रैल को खत्म होगा या बढ़ेगा इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इस बीच खबर है कि कोरोना वायरस (corona virus) के कारण भारत (india) में जारी 21 दिन का लॉकडाउन (lockdown) बढ़ाया जा सकता है।
शीर्ष सरकारी सूत्रों का कहना है कि कई राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की है। केंद्र सरकार राज्यों और विशेषज्ञों की सलाह पर विचार कर रही है। साथ ही कहा गया है कि लॉकडाउन को अनिश्चित काल तक जारी नहीं रखा जा सकता है क्योंकि इससे छोटे व्यवसायी, शॉप कीपर्स, स्ट्रीट वेंडर्स का काफी नुकसान हो चुका है और अब वे लोग और नुकसान सहन नही कर पाएंगे। सूत्रों ने बताया है कि कई सारे राज्यों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से देश में जारी लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है।
25 मार्च से चल रहा
देश में कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमितों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया था। यह 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। कुछ दिन पहले इससे पहले कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने ट्वीट कर कहा था कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।
इन चर्चाओं ने भी बंटोरी सुर्खियां
ऐसी चर्चा भी आईं कि केंद्र सरकार उन इलाकों से लॉकडाउन हटा सकती है जो कोरोना के हॉटस्पॉट नहीं हैं। इस बीच, ऐसी भी खबरें भी आईं थीं कि तेलंगाना सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में लॉकडाउन को 3 जून तक बढ़ाने का आग्रह किया था। हालांकि बाद में तेलंगाना सरकार ने इसका खंडन कर दिया था।