आज का बेबाक : दरिंदे के खिलाफ सपा सहित आईएनडीआईए के नेताओं ने साधी चुप्पी

silence against the brute
silence against the brute: अयोध्या में एक 12 वर्षीय बालिका के साथ अनाचार करने वाले दरिंदे (_silence against the brute) के खिलाफ समाजवादी पार्टी सहित आईएनडीआईए के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है।
इसकी वजह यह है कि आरोपी समाजवादी पार्टी का स्थानीय नेता है और अयोध्या के कथित राजा का खासम खास है। पीडि़त बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए इनके मुंह से दो शब्द नहीं निकल रहे हैं।
उल्टे वे पीडि़ता के डीएनए और नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। गनीमत है किसी ने यह नहीं कहा कि नेता है उनसे गलती हो जाती है।