मुख्यमंत्री से इंडिया-जापान फाउण्डेशन के चेयरमेन ने की सौजन्य मुलाकात |

मुख्यमंत्री से इंडिया-जापान फाउण्डेशन के चेयरमेन ने की सौजन्य मुलाकात

India-Japan Foundation, Chairman pays courtesy call on, Chief Minister bhupesh baghel,

cm bhupesh baghel

रायपुर। cm bhupesh baghel: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में इंडिया-जापान फाउण्डेशन के चेयरमेन विभवकांत उपाध्याय ने सौजन्य मुलाकात की।


    मुख्यमंत्री (cm bhupesh baghel) से मुलाकात के दौरान उन्होंने इंडिया-जापान वैश्विक साझेदारी और छत्तीसगढ़ की भूमिका विषय पर विस्तार से चर्चा की।

चर्चा के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, कृषि और कौशल विकास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की साझेदारी और इस संबंध में मसौदा तैयार करने पर विचार-विमर्श हुआ। (cm bhupesh baghel) इस अवसर पर इंडिया सेंटर फाउण्डेशन के ट्रस्टी संकल्प शुक्ला और विपुलकांत भी उपस्थित थे।

Nav Pradesh | Dr.Charan Das Mahant | CG Vidhan Sabha | डॉ. चरणदास महंत | भरी सभा में सुना दी खरी खरी

https://www.youtube.com/watch?v=R1KlgUs99NA
navpradesh tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *