आज बेबाक : भारत ने डोनाल्ड ट्रंप के धंधे की वाट लगा दी

आज बेबाक : भारत ने डोनाल्ड ट्रंप के धंधे की वाट लगा दी

India has ruined Donald Trump's business

India has ruined Donald Trump's business

Aaj Bebaak: बेशक अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा व्यापारी है लेकिन खुद को धन्ना सेठ समझने वाले डोनाल्ड ट्रंप के धंधे की भारत ने वाट लगा दी है। ट्रंप यह भूल गये हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। जिससे पंगा मोल लेने की हिमाकत कोई मूर्ख ही करेगा। अब भारत भी एक बड़ा कारोबारी बन रहा है।

जिसके गल्ले पर जो बनिया बैठें हैं वे रिश्ते में डोनाल्ड ट्रंप के बाप लगते हैं। इधर ट्रंप टैरिफ टैरिफ भजते रहे और भारत ने इंग्लैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौता कर ट्रंप को जोर का झटका जोर से दे दिया।

You may have missed