Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: चुनाव आयोग ने किया स्पष्ट : 7 सितंबर तक नहीं होंगे चुनाव, मप्र में…

india, election commission, deferred, election, navpradesh,

india, election commission defered election

नई दिल्ली/नवप्रदेश। देश (india) में सितंबर तक कोई चुनाव (election) नहीं होंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग (election commission) ने कोविड 19 और कुछ राज्यों में बाढ़ के मद्देनजर
राज्य विधानसभाओं तथा लोकसभा की रिक्त सीटों पर सात सितंंबर तक होने वाले उपचुनाव स्थगित (deferred) कर दिए गए हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 26 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। स्थिति अनुकूल होते ही चुनाव कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश समेत कुछ देश (india) के अन्य राज्यों की विधानसभा तथा लोकसभा की कुछ सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। लेकिन अब चुनाव आयोग (election commission) के स्पष्टिकरण के बाद चुनाव (election) स्थगित (deferred) हो गए हैंं।

Exit mobile version