सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर रोहित ने किया कुछ ऐसा कि चित हो गया न्यूजीलैंड |

सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर रोहित ने किया कुछ ऐसा कि चित हो गया न्यूजीलैंड

india defefats new zealand, win series, third t 20 match, navpradesh,

india defeats new zealand

हैमिल्टन/नवप्रदेश। भारत (india defefats new zealand) ने न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही 5 टी-20 मैचों की सीरीज (win series) को अपने नाम कर ली है। बुधवार को यहां हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच (third t 20 match) को भारत ने बेहद रोमांचक तरीके से जीता। मैच सुपर ओवर में पहुंच गया था।

इसके पहले तीसरे टी 20 मैच (third t 20 match) में दोनों टीमों ने 20 ओवर में 179-179 रन बनाए। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने 17 रन बनाए। सुपर ओवर भी रोमांचक रहा क्योंकि भारत (india defeats new zealand) को अंतिम गेंद पर मैच जीतने के लिए चार रन की जरूरत थी। बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिला दी। इस तरह भारत का सीरीज (win series) पर कब्जा हो गया।

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 95 रन बनाए। भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 38 और विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 27 रन का योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *