India में जल्द शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का उत्पादन, इस भारतीय कंपनी ने किया…
पुणे। भारत (India) में जल्द ही कोरोना के टीके (corona vaccine) का उत्पादन (production) शुरू होने की उम्मीद है। विभिन्न बीमारियों के टीके बनाने वाली पुणे (pune) स्थित भारतीय कंपनी ने दावा किया है कि वह जल्द ही कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) का उत्पादन (production) शुरू कर देगी। और इंसानों पर इसका क्लीनिकल ट्रायल सफल रहा तो अक्टूबर में ये वैक्सीन मार्केट में होगी। भारत (india) में स्थित इस कंपनी का नाम सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया है।
पुणे (pune) की यह कंपनी ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर देगी। दरअसल यह वैक्सीन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने विकसित किया है। पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह अगले कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने जा रही है। यह कंपनी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की साझेदार है। दुनियाभर में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों में इसका स्थान सातवां है।
पहले छह माह में प्रतिमाह बनेंगे 50 लाख डोज
कंपनी के सीईओ आदर पूनावाला की ओर से इस मामले में कहा गया है कि हमारी टीम ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के डॉक्टर हिल के साथ मिलकर काम कर रही है। 2 से 3 हफ्ते में वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि पहले 6 माह में 50 लाख डोज प्रतिमाह बनाए जाने की उम्मीद है। इसके बाद उत्पादन 1 करोड़ प्रतिमाह तक बढ़ाया जा सकता है।
बेहतर वैज्ञानिक होने का दावा
पुनावाला ने कहा है कि पहले भी उनकी कंपनी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर मलेरिया वैक्सीन प्रोजेक्ट पर काम किया है। और वे यह निश्चत तौर पर कह सकते हैं कि उनके पास उत्कृष्ट दर्जे के वैज्ञानिक हैं। कंपनी की भारत में भी इस टीके का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की योजना है। इसके लिए सभी जरूरी नियामक मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है। (ए.)