संभल जाइए, अब सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ रहा कोरोना, एक ही झटके... |

संभल जाइए, अब सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ रहा कोरोना, एक ही झटके…

india corona, corona india, third state of corona, cluster outbreak, navpradesh,

india corona, corona india, third state of corona,

बंगलुरु/नवप्रदेश। भारत (india corona) में दिन ब दिन कोरोना (corona india) का खतरा बढ़ते ही जा रहा है। देश में अभी कोरोना दूसरे स्टेज पर है, लेकिन यह तीसरी स्टेज (third stage of corona) के मार्ग पर जाते हुए दिखाई दे रहा है। देश में कहीं कहीं अब कोरोना का क्लस्टर आउटब्रेक (cluster outbreak) (समूह में प्रसार) के जरिए कोरोना का फैलाव शुरू हो गया है। कर्नाटक में ऐसा पहला मामला सामने आया है। जहां एक कंपनी ने अपने 1000 कर्मचारियों को एक ही झटके में क्वारंटाइन कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां की एक फार्मा कंपनी के 10 लोगों को कोरोना (corona india) संक्रमण हुआ है। खास बात यह कि इनमें से किसी भी व्यक्ति ने विदेश का दौरा नहीं किया था या किसी भी संक्रमित रोगी के संपर्क में नहीं आए थे। एसी ही कुछ  घटनाएं ठाणे, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के इंदौर में सामने आई है। इन उदाहरणों से भारत (corona india) में कोरोना संक्रमण के तीसरे स्टेज (third stage of corona)  पर पहुंचने का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

ये होता है क्लस्टर आउटब्रेक

क्लस्टर आउटब्रेक (cluster outbreak) वह स्थिति होती है जब संर्पूण  समूह अचानक किसी बीमारी की चपेट में आ जाता है। उक्त 10 रोगी मैसूर के ननजानगुड प्लांट की एक कंपनी में काम कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन अनुसार 26 मार्च को इन लोगों को संक्रमित पाए जाने पर इनके संपर्क में आने वाले सात लोगों को जांच के बाद क्वारंटाइन किया गया था।

29 मार्च को इसी कंपनी के पांच अन्य संक्रमित पाए जाने की बात सामने आई। 30 मार्च को और 9 लोग संक्रमित पाए गए। 31 मार्च को और दो केस सामने आए। इन नए मामलों में दो लोगों द्वारा विदेश यात्रा किए जाने की बात सामने आई । जिसके बाद कंपनी ने अपने सभी काम रोककर अपने एक हजार कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया। कंपनी की ओर से भी इस घटनाक्रम की पुष्टि की गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *