India Book of Records : अलीशा ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, क्षेत्रीय MLA ने दी शुभकामनाएं
कोरिया/चिरमिरी/नवप्रदेश। India Book of Records : आज जहां पूरे देश में लड़कियां हर क्षेत्र में बाजी मार रही हैं वैसे ही कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र की रहने वाली अलीशा भी क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। अलीशा को मिस कोरिया आइकन छत्तीसगढ़ 2022 के खिताब से सम्मानित किया गया है।
साथ ही इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में पावर लिफ्टिंग, साहित्य साथ ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट सम्मान प्राप्त हुआ। इसके ही लगातार 15 दिनों तक चलने वाले काव्यपाठ में चिरमिरी का प्रतिनिधित्व कर विश्व रिकॉर्ड बनाकर वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स लंदन से सम्मान प्राप्त किया है।
क्षेत्रीय विधायक (India Book of Records) डॉ विनय जायसवाल ने अलीशा से मुलाकात की और बधाई व शुभकामनाएं दीं। अलीशा ने अपनी सफलता के लिए अपनी मां को प्रेरणा स्रोत और मार्गदर्शक बताया। विधायक ने अलीशा की मां की भी तारीफ करते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन, प्रेरणा और प्रोत्साहन से ही यह सब संभव हो सका है सभी माता-पिता को अपने बच्चों को जिस क्षेत्र में उसकी रुचि है उस क्षेत्र में प्रोत्साहन करना चाहिए जिससे क्षेत्र और माता-पिता का नाम रोशन हो सके।