T-20 series : मैच खेलने उतरे ही भारतीय टीम तोड़ेगी ये बड़ा रिकार्ड

T-20 series : मैच खेलने उतरे ही भारतीय टीम तोड़ेगी ये बड़ा रिकार्ड

India and Sri Lanka, T20 series, Indian team, record, navpradesh,

ind vs sl t20

-न्यूजीलैंड से आगे निकल जाएगा भारत

नई दिल्ली/नवप्रदेश। भारत और श्रीलंका ( India and Sri Lanka) के साथ शुरू होने टी-20 सीरीज (T20 series) के पहले ही मैच में भारतीय टीम (Indian team) बड़ा रिकार्ड (record) तोडऩे वाली। दरअसल बात ऐसी है कि सबसे ज्यादा टी-20 (T20 series) खेलने वाले देशों में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है और इसकी बराबरी के बाद अब इस मैच में मैदान पर उतरते ही न्यूजीलैंड का रिकार्ड तोड़ देगी।

महिला ट्वंटी-20 : मिताली और हरमनप्रीत के बीच खिताब की जंग

भारत पांच जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के गुवाहाटी में होने वाले पहले मैच में उतरते ही न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर सर्वाधिक टी-20 (T20 series) मैच खेलने वाला दूसरा देश बन जाएगा।

WI vs IN 2019: पंत से और मैच विनर पारिया देखने को मिल सकती है : कोहली

भारत और न्यूजीलैंड ने एक बराबर 126 टी-20 (T20 series) मैच खेले हैं। पाकिस्तान 149 टी-20 मैच खेलकर सबसे आगे है जिसके बाद भारत और न्यूजीलैंड हैं। गुवाहाटी का मुकाबला भारत का 127वां टी-20 मैच होगा। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 16 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 11 मैच जीते हैं और पांच मैच हारे हैं।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *