BIG BREAKING : भारत चीनी सेना के बीच हिसंक झड़प, एक अधिकारी सहीत दो जवान शहीद |

BIG BREAKING : भारत चीनी सेना के बीच हिसंक झड़प, एक अधिकारी सहीत दो जवान शहीद

India and China, Skirmish, between soldiers, Indian, officer and two soldiers killed,

BIG BREAKING

नई दिल्ली। भारत और चीन (India and China) के सैनिकों के बीच झड़प (Skirmish between soldiers)में भारतीय अधिकारी और दो जवानों के शहीद (Indian officer and two soldiers killed) होने की खबर आ रही है।

गलवान वैली में 6 जून की मीटिंग के बाद सैनिकों को पीछे हटने की प्रक्रिया चल रही थी। लगातार भारत और चीन सेनाओं के प्रमुखों के बीच बातचीत चल रही है। उसके बीच इस खबर ने सब को चौका दिया है।

6 जून को कोर कमांडरों की बैठक में दोनों सेनाओं को पीछे हटने के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने बातीचीत हो रही थी। अब गलवान वैली और हॉट स्पिंग एरिया में धीरे-धीरे चीनी सैनिक पीछे हट रहे थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *