IND vs WI : क्या रहाणे फिर बनेंगे टेस्ट कप्तान ? BCCI रोहित से बात कर फैसला लेगी
नई दिल्ली। Ajinkya Rahane: वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठे थे। विराट कोहली के अचानक टेस्ट कप्तानी छोडऩे के बाद जिम्मेदारी रोहित के कंधों पर आ गई। उसके बाद भी रोहित लंबे समय तक चोट के कारण कुछ टेस्ट सीरीज से बाहर रहें।
अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे में भी कुछ मैच नहीं खेलेगें। भारत-वेस्टइंडीज का दौरा 12 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच ट्वेंटी-20 मैच होंगे। इस दौरे के साथ डब्ल्यूटीसी 2023-25 सीजन की शुरुआत होगी।
वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया। इसके बाद रोहित और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की आलोचना होने लगी थी। उसमें उन्होंने टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज आर अश्विन को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी जिससे प्रशंसक नाराज हो गए।
कप्तानी ही नहीं बल्लेबाजी में भी रोहित ने निराश किया। उन्होंने दो पारियों में 15 और 43 रन बनाए। आईपीएल में भी उन्होंने 16 मैचों में 20.75 की औसत से 332 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस के सौजन्य से खेला।