Ind Vs SL T20 : रोहित-कोहली को ब्रेक, राहुल भी बाहर...श्रीलंका के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया?

Ind Vs SL T20 : रोहित-कोहली को ब्रेक, राहुल भी बाहर…श्रीलंका के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया?

नई दिल्ली, नवप्रदेश। साल 2022 में टीम इंडिया का मिशन खत्म हो गया है और अब साल 2023 की बारी है। 3 जनवरी से टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होगी, जिसके लिए टीम का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है।

इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स को आराम मिल सकता है. रोहित शर्मा अभी चोटिल हैं, विराट कोहली ब्रेक ले सकते हैं और केएल राहुल को शादी के लिए छुट्टी मिलेगी।

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा अभी अपने अंगूठे की चोट से नहीं उबरे हैं ऐसे में उन्हें कुछ आराम की ज़रूरत है. रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट लगी थी,

जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए थे। अब रोहित शर्मा को टी-20 सीरीज में आराम दिया जाएगा, जबकि वह वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

रिपोर्ट में दावा है कि विराट कोहली ने भी टी-20 सीरीज से ब्रेक मांगा है और वह वनडे और टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। जबकि केएल राहुल अपनी शादी के लिए ब्रेक पर रहेंगे, ऐसे में वह भी श्रीलंका सीरीज से बाहर ही रहेंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में ही रह सकती है।

आपको बता दें कि मंगलवार को ही सेलेक्शन कमेटी की बैठक होनी थी, जो कि चेतन शर्मा की अगुवाई में होनी थी। कप्तान रोहित शर्मा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका हिस्सा होने वाले थे, ऐसे में श्रीलंका सीरीज के लिए किसी भी वक्त टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है।

श्रीलंका का भारत दौरा- 
•    पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
•    दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
•    तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट
|
•    पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
•    दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
•    तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम

साफ है कि टीम इंडिया हार्दिक पंड्या की अगुवाई में इस सीरीज में उतर सकती है. साथ ही देखना होगा कि सेलेक्टर्स ईशान किशन, संजू सैमसन को फिर से मौका देती है या फिर ऋषभ पंत को ही तवज्जो दी जाएगी। इनके अलावा आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों कमाने वाले युवा भारतीय खिलाड़ियों पर भी टीम में नज़र रहेगी।

सेलेक्शन कमेटी की यह मीटिंग इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इसमें टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी पर फैसला हो सकता है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को टी-20 फॉर्मेट का कप्तान बना सकता है,

जबकि रोहित शर्मा के हाथ में वनडे और टेस्ट की कमान रह सकती है। बीसीसीआई अभी से ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुटना चाहता है, साथ ही टी-20 फॉर्मेट खेलने के तरीके में भी बदलाव लाना चाहता है यही कारण है कि यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed