IND vs SA: 245 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, केएल का शानदार शतक

IND vs SA: 245 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, केएल का शानदार शतक

IND vs SA: Team India all out for 245, brilliant century by KL

kl rahul

-14 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत अपना शतक जड़ा

सेंचुरियन। kl rahul: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे पहले टेस्ट मैच में 245 रन बना कर ऑलआउट हो गई टीम इंडिया। इस मैच के दूसरे के दिन की सबसे अच्छी खबर केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा है।

भारत की टीम ऑलआउट होने के बाद दूसरे ही साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी खेलना शुरू कर दिया । पहले विकेट के लिए मैदान पर एडेन मार्र्करम और डीन एल्गर बल्लेबाजी करने पहुंचे।

केएल राहुल ने सेंचुरियन में अपना पहला शतक जड़ा। राहुल ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत अपना शतक जड़ा। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। राहुल का शतक पूरा होते ही बर्गर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *