IND vs SA T20 Series : आज जीते तो सीरीज अपनी, इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला का चौथा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा श्रृंखला (IND vs SA T20 Series) में भारतीय टीम 2-1 की बढ़त बनाए हुए है और मेजबान टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा, क्योंकि एक और हार के साथ ही उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ सकता है। ऐसे में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दर्शकों को रोमांच से भरपूर मुकाबला देखने को मिल सकता है।
सूर्य-गिल से धमाकेदार पारी की उम्मीद
मौजूदा श्रृंखला (IND vs SA T20 Series) में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल अब तक अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। चौथे मुकाबले में टीम प्रबंधन को इन दोनों से बड़ी और निर्णायक पारी की उम्मीद रहेगी। आगामी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की फॉर्म में वापसी भारतीय टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
इसके अलावा आक्रामक ओपनर अभिषेक शर्मा और मध्यक्रम में तिलक वर्मा भी एक बार फिर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने के इरादे से उतरेंगे। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव पर जिम्मेदारी होगी। हालांकि, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस मुकाबले में खेलना मुश्किल माना जा रहा है।
अक्षर का बाहर होना भारत के लिए झटका
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए तीन मुकाबलों (IND vs SA T20 Series) में भारतीय टीम ने पहला मैच 101 रन से जीता था, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मुल्लांपुर में 51 रन से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में धर्मशाला में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।
इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल स्वास्थ्य कारणों से सीरीज के अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बंगाल के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है, जो उपयोगी बल्लेबाजी और किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
डिकाक, हेंड्रिक्स और मार्करैम से खतरा
दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकाक, रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करैम (IND vs SA T20 Series) में सबसे मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं। डिकाक ने दूसरे मैच में तूफानी पारी खेलकर टीम की वापसी कराई थी, जबकि मार्करैम ने तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा था। भारत को इन तीनों से सतर्क रहना होगा। गेंदबाजी में ओटनिल बार्टमैन, नगिदी और मार्को जेनसेन भी चुनौती पेश कर सकते हैं।
आंकड़े भारत के पक्ष में
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों टीमें अब तक 34 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें भारत ने 20 और दक्षिण अफ्रीका ने 13 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। यह मुकाबला भी (IND vs SA T20 Series) के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
