IND vs PAK U19 Asia Cup : अंडर-19 एशिया कप में महामुकाबला, पाकिस्तान के खिलाफ दमखम दिखाने उतरेगा भारत
IND vs PAK U19 Asia Cup
यूएई के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद भारतीय अंडर-19 टीम अब एशिया कप (IND vs PAK U19 Asia Cup) में अपनी अगली चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है। दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।
इस बहुप्रतीक्षित भिड़ंत में सभी की निगाहें एक बार फिर युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी पर टिकी रहेंगी, जिन्होंने अपने पिछले प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही विजयी शुरुआत की है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को बड़े अंतर से मात दी थी, जबकि पाकिस्तान ने मलेशिया को हराकर मजबूत आगाज किया। अंक तालिका में पाकिस्तान दो अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं भारत भी समान अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।
यूएई के खिलाफ भारत (IND vs PAK U19 Asia Cup) की जीत खासतौर पर वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी के कारण यादगार बनी। वैभव ने 95 गेंदों में नौ चौकों और 14 छक्कों की मदद से 171 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
उनके अलावा आरोन र्जाज और विहान मल्होत्रा ने भी 69-69 रनों की अहम पारियां खेलीं। अब भारतीय टीम उसी आक्रामक लय को कायम रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
सेनेविरत्ने की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका की आसान जीत
सेथमिका सेनेविरत्ने की धारदार गेंदबाजी (5/25) की बदौलत श्रीलंका ने पुरुष अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-बी मुकाबले में नेपाल को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। द सेवंस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नेपाल की शुरुआत संतुलित रही और आठ ओवर में बिना विकेट गंवाए टीम ने 30 रन जोड़ लिए थे, लेकिन इसके बाद पूरी पारी लड़खड़ा गई।
निराज कुमार यादव के रन आउट होते ही नेपाल का पतन शुरू हुआ। सेनेविरत्ने ने एक ही स्पेल में साहिल पटेल, वंश छेत्री और दिलसाद अली को पवेलियन भेजते हुए नेपाल को 37/4 पर ला खड़ा किया। कप्तान अशोक धामी और सिब्रिन श्रेष्ठ ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन इसके बाद पूरी टीम 28.5 ओवर में 82 रन पर सिमट गई।
83 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन दिमंथा महाविथाना (नाबाद 39) और कविजा गामेज (नाबाद 24) ने नाबाद साझेदारी कर टीम को आसानी से जीत दिला दी। श्रीलंका ने 35.1 ओवर शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
