Ind vs Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100वें टेस्ट में हराकर की बराबरी

Ind vs Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100वें टेस्ट में हराकर की बराबरी

Ind vs Aus, India beat Australia in 100th Test,

Ind vs Aus

मेलबोर्न । Ind vs Aus: अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को आठ विकेट से पीटकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 200 रन पर समेटा और जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। दोनों देशों के बीच यह 100वां टेस्ट था जिसमें जीत भारत के नाम रही।

भारत ने इस तरह अजिंक्या रहाणे (Ind vs Aus) की कप्तानी में यादगार जीत हासिल की। एडिलेड में पहला दिन रात्रि टेस्ट दूसरी पारी में 36 रन के अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटने और आठ विकेट से हारने के बाद भारत ने कमाल की वापसी की और सारे समीकरण उलटते हुए यादगार जीत अपने नाम की।

भारत ने 2018-19 में पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भी मेलबोर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट 137 रन से जीता था और इस बार भी उसने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत का परचम लहराते हुए मेलबोर्न को विदेशी जमीन पर अपना सबसे सफल मैदान बना दिया।

नियमित कप्तान विराट कोहली (Ind vs Aus) के स्वदेश लौट जाने के बाद कप्तानी संभाल रहे रहाणे ने मैच के चारों दिन खेल पर अपना नियंत्रण बनाये रखा और अपनी कप्तानी में लगातार तीसरा टेस्ट जीता।

रहाणे ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला में 2016-17 में आठ विकेट से और अफगानिस्तान को बेंगलुरु में पारी और 262 रन से पराजित किया था। रहाणे को पहली पारी में उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *