IND vs AUS: हनुमा और पंत ने ठोके नाबाद शतक, गिल ने भी पेश किया दावा |

IND vs AUS: हनुमा और पंत ने ठोके नाबाद शतक, गिल ने भी पेश किया दावा

IND vs AUS, Hanuma and Pant hit, an unbeaten century, Gill also claimed,

IND vs AUS

सिडनी। IND vs AUS: हनुमा विहारी (नाबाद 104) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (नाबाद 103) के शानदार शतकों तथा मयंक अग्रवाल (61) और शुभमन गिल (65) के अर्धशतकों से भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ गुलाबी गेंद से दिन रात्रि अभ्यास मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी का बढ़िया अभ्यास करते हुए चार विकेट पर 386 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

भारत (IND vs AUS) के पास अब कुल बढ़त 472 रन की हो गयी है। भारत ने 17 दिसम्बर से एडिलेड में होने वाले पहली दिन रात्रि टेस्ट से पूर्व इस अभ्यास मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 194 रन बनाये थे जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 55 रन बनाकर अपने करियर का किसी भी प्रारूप में पहला अर्धशतक बनाया था।

ऑस्ट्रेलिया ए (IND vs AUS) की टीम 108 रन पर सिमट गयी थी। लेकिन दूसरे दिन के खेल में पिच में वो डंक नदारद था जो पहले दिन दिखाई दिया था जिसके कारण एक दिन में 20 विकेट गिरे थे। दूसरे दिन के खेल में भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी का शानदार अभ्यास किया।

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को छोड़कर शीर्ष क्रम के अन्य सभी बल्लेबाजों ने रन बटोरे और पहली पारी की विफलता को पीछे छोड़ दिया। हनुमा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 194 गेंदों पर नाबाद 104 रन में 13 चौके लगाए जबकि पंत ने दिन के आखिरी ओवर में लगातार पांच गेंदों पर 4,4,6,4,4 लगाते हुए अपना शतक मात्र 73 गेंदों में पूरा कर लिया।

पंत 73 गेंदों पर नाबाद 103 रन में नौ चौके और छह छक्के लगा चुके हैं और विकेटकीपर की जगह के लिए उन्होंने अपना दावा मजबूती से पेश कर दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *