IND vs AUS: बड़ा मौका लेकिन खुद पर दबाव नहीं डालूंगा : रहाणे

IND vs AUS: बड़ा मौका लेकिन खुद पर दबाव नहीं डालूंगा : रहाणे

IND vs AUS, Big opportunity but won't put, pressure on myself, Rahane,

IND vs AUS ajinkya Rahane

मेलबोर्न । IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेष तीन मैचों के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह टीम की कप्तानी संभालने जा रहे अजिंक्या रहाणे ने दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पूर्वसंध्या पर शुक्रवार को कहा कि टीम की कप्तानी करना उनके लिए बड़ा मौका है लेकिन वह अपने ऊपर अतिरिक्त दबाव नहीं डालेंगे।

रहाणे ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा, “भारतीय टीम की कप्तानी करना निश्चित तौर पर बड़ा मौका और जिम्मेदारी है लेकिन मैं खुद को अनावश्यक दबाव में डालना नहीं चाहूंगा।” विराट की गैर मौजूदगी में रहाणे की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जायेगी क्योंकि उन पर पहले मैच की करारी हार का बदला लेने के साथ-साथ रन बनाने का भी दबाव होगा।

उन्होंने कहा, “मैं व्यक्तिगत तौर पर शांत और विनम्र रहता हूं लेकिन मेरी बल्लेबाजी थोड़ी आक्रामक है। मैं अपना खेल खेलूंगा और कल से सबकुछ एक टीम के रूप में खेलने के बारे में है।”
भारतीय टीम (IND vs AUS) के नियमित कप्तान विराट दरअसल अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं और शेष तीन टेस्ट मुकाबलों में टीम की कप्तानी रहाणे करेंगे।

रहाणे से जब यह पूछा गया कि विराट स्वदेश लौटने से पहले टीम के लिए कोई सन्देश देकर गए हैं तो उन्होंने कहा, “पहले टेस्ट मैच के बाद एडिलेड में डिनर के दौरान विराट ने सभी खिलाड़ियों से सकारात्मक रहने और अपने मजबूत पक्ष के साथ एक इकाई के तौर पर खेलने को कहा था।”

उन्होंने कहा कि वह टीम (IND vs AUS) के कप्तान के बनने के बाद भी ‘गली’ में ही क्षेत्ररक्षण करते हुए दिखेंगे जहां वह टेस्ट मुकाबलों में पहले से फील्डिंग करते हुए आये है। उन्होंने कहा कि टीम पिछली हार को भुला चुकी है और एक इकाई के रूप में वापसी करने के लिए तैयार है।

विराट की गैर-मौजूदगी में रहाणे के मजबूत कन्धों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है कि वह विदेशी जमीन पर अपने प्रदर्शन से टीम (IND vs AUS) को वापसी के लिए प्रेरित करे। रहाणे ने दो टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमे से एक मैच अफगानिस्तान और एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था और उन्होंने दोनों ही टीमों के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *