IND Vs AUS 4th T20 in CG : सीरीज का चौथा मुकाबला अपने पुरे शबाब पर, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 175 रन का टारगेट दिया

IND Vs AUS 4th T20 in CG : सीरीज का चौथा मुकाबला अपने पुरे शबाब पर, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 175 रन का टारगेट दिया

IND Vs AUS 4th T20 in CG :

IND Vs AUS 4th T20 in CG :

रिंकू पहली इंटरनेशनल फिफ्टी के करीब, जितेश के साथ अर्धशतकीय साझेदारी, 18 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन के स्कोर पर

रायपुर/नवप्रदेश। IND Vs AUS 4th T20 in CG : रायपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला अपने पुरे शबाब पर है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बना लिए हैं। समाचार लिखे जाने तक यही स्कोर था।

रिंकू पहली इंटरनेशनल फिफ्टी के करीब हैं। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा क्रीज पर है। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। ऋतुराज गायकवाड 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तनवीर सांघा ने बेन ड्वारशस के हाथों कैच कराया। यह तनवीर का दूसरा विकेट है। उन्होंने श्रेयस अय्यर (8 रन) को भी आउट किया।

कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेन ड्वारशस ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। इससे पहले, यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के पहले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर आरोन हार्डी ने भारतीय ओपनर्स पर दबावा बनाया। उन्होंने पहले ओवर में कोई रन नहीं बनने दिया।

जायसवाल और गायकवाड की जोड़ी ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। पावरप्ले में टीम इंडिया में एक विकेट पर 50 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पावरप्ले की आखिरी बॉल पर आरोन हार्डी ने आउट किया।

भारतीय टीम पाकिस्तान को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशल मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। इस मैच को जीतने पर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने के अलावा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लेगी।

दोनों टीमों के ये प्लेयर्स

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, मुकेश कुमार और आवेश खान।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैक्डरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशस, जेसन बेहरनडर्फ और तनवीर सांघा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *