Increasing Corona : अब जेलों में नहीं होगी रिश्तेदारों से मुलाकात, आदेश जारी |

Increasing Corona : अब जेलों में नहीं होगी रिश्तेदारों से मुलाकात, आदेश जारी

Increasing Corona: Now there will be no meeting with relatives in jails, order issued

Increasing Corona

रायपुर/नवप्रदेश। Increasing Corona : प्रदेश के तमाम जेलों में कैद बंदियों से अब उनके परिवार वाले नहीं मिल सकतें। इस संबंध में जेल प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये फैसला जेल में बंद कैदियों के हितार्थ लिया गया।

डीजी जेल संजय पिल्ले ने इस बाबत प्रदेश के सभी 33 जेलों के अधीक्षकों को ये आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि, कोरोना संक्रमण बहुत (Increasing Corona) तेजी से प्रदेश में फैल रहा है, और ऐसी स्थिति में यदि जेल में परिरुद्ध बंदियों को उनके परिजनों से मुलाकात दी जाती है, ये तो जेलों में कोविड-19 के संक्रमण फैलने की संभावना बहुत ज़्यादा बढ़ सकती है।

अत: 7 जनवरी से आगामी आदेश तक जेलों में परिरुद्ध बंदियों (Increasing Corona) को उनके परिजनों से मुलाकात पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया जाता है। हालांकि आदेश में ये भी स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी बहुत जरूरी कारणवश मुलाकात करने बेहद जरूरी होने पर उनके अधिकृत अधिवक्ताओं को पूरी सावधानी और कोरोना नियम के तहत मुलाकात करने की अनुमति दी जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *