Increasing Corona Cases : कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय
Increasing Corona Cases : देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने जिन राज्यों में ज्यादा कहर ढाया था उन्ही राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। महाराष्ट्र और नई दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का ग्रॉफ बढ़ता जा रहा है। देश में प्रतिदिन लगभग पांच हजार नए मामले सामने आ रहे है जो चिंता का विषय है। यद्यपि इस बार कोरोना वायरस उतना घातक नहीं है लेकिन कोरोना ग्रसित लोगों की संख्या में हो रही बढ़ौतरी को देखते हुए आगे चलकर हालात बिगड़ सकते है। केन्द्र सरकार ने कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाएं है। सभी संबंधित राज्य सरकारों को इस बारे में कारगर पहल करने के निर्देश दिए है।
अस्पतालों की व्यवस्था भी सुधारी जा रही है ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे पर उनका सुगमता पूर्वक उपचार किया जा सके। देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मुख्यरूप से दिल्ली में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 1 दिन में 1 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में यह काफी ज्यादा चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं, महाराष्ट्र की बात करें, तो यहां पर भी लगभग 500 मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा देशभर में कोविड से सुरक्षित रहने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। दिल्ली की बात करें, तो कल एक दिन में कोरोना के 1017 मामले सामने आए हैं।
इससे संक्रमण पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.25 प्रतिशत हो गई। वहीं, सोमवार को 4 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, इससे पहले रविवार को 1634 मामले सामने आए थे। वहीं, तीन मरीजों की मौत हो गई थी। दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कई राज्यों में कोरोना की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जहां संक्रमण के नए मामले घटे हैं तो वहीं मौत के मामले बढ़ गए हैं. देशभर में हुई 11 में से अकेले 4 मौतें दिल्ली में हुई हैं और केरल में भी 4 लोगों ने जान गवांई है. हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में भी एक-एक व्यक्ति की जान गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 4 करोड़ 48 लाख 34 हजार 859 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. 4 करोड़ 42 लाख 42 हजार 474 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 98.68 फीसदी और मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं. कुछ राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
कुछ राज्यों में मास्क लगाने के साथ-साथ सैनिटाइजर (Increasing Corona Cases) का इस्तेमाल करने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. भले ही कोरोना मामले पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कम हो लेकिन फिर भी हालात सामान्य नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है. कई राज्यों में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।