Increased Corona Sub Variant JN.1 : COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी के बाद केंद्र अलर्ट, एडवाइजरी जारी

Increased Corona Sub Variant JN.1 : COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी के बाद केंद्र अलर्ट, एडवाइजरी जारी

Increased Corona Sub Variant JN.1 :

Increased Corona Sub Variant JN.1 :

नवप्रदेश डेस्क। Increased Corona Sub Variant JN.1 : नए सब वेरिएंट जेएन.1 का खतरा देश में मंडराने लगा है। COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी के बाद केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी एडवाइजरी जारी कर इस नए वेरियंट में नजर बनाये हुए है।

Corona New Variant केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। केरल में 79 वर्षीय महिला के नमूने की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जो संक्रमित पाया गया। वहीं, महिला पहले भी कोविड-19 से उबर चुकी है।

एडवाइजरी में राज्यों को नियमित आधार पर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर सांस लेने में दिक्कत वाली बीमारी के मामलों की निगरानी और रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। इसके अलावा राज्यों को स्वास्थ्य सूचना प्लेटफॉर्म में विवरण अपडेट करने और सभी जिलों में पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।

बता दें कि इससे पूर्व सिंगापुर में एक भारतीय यात्री में कोरोना का नया सब वेरिएंट जेएन.1 संक्रमण का पता चला था। यह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का मूल निवासी है और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *