रायपुर -दुर्ग-भिलाई में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर का सर्वे
रायपुर/नवप्रदेश। आयकर विभाग (income tax survey in raipur, durg-bhilai) राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई समेत प्रदेश के अन्य शहरों में सर्वे की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, रायपुर समेत दुर्ग भिलाई में आधा दर्जन स्थानों पर आयकर विभाग द्वारा सर्वे (income tax survey) की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई कई स्टील कारोबारी समेत होटल व्यवसायियों के दफ्तरों में की जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग (income survey raid in raipur, durg-bhilai) की सर्वे (income tax survey) की कार्रवाई रूत्र रोड और समता कॉलोनी स्थित ओम स्टील ट्रेडर्स, तिरुपति स्टील ट्रेडर्स, शारदा होटल के मालिक गोपाल सांई के कचना स्थित ठिकाने पर भिलाई के विजित स्टील और बशीर खान के यहां चल रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आयकर विभाग की ओर से कवर्धा जिले में मंगलवार से शुरू हुई कार्रवाई में बुधवार तक तीन निजी अस्पतालों में दबिश दी गई। इन अस्पतालों से सात करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि सरेंडर कराई गई।