भिलाई में आबकारी विभाग के ओएसडी अरुण पति त्रिपाठी के घर भी आयकर का छापा

भिलाई में आबकारी विभाग के ओएसडी अरुण पति त्रिपाठी के घर भी आयकर का छापा

income tax raid in bhilai, it rad on arun pati tripathi house, navpradesh,

income tax raid in bhilai

भिलाई /नवप्रदेश। आयकर विभाग (income tax raid in bhilai) द्वारा छत्तीसगढ़ में की जा रही छापेमारी की कार्रवाई के अंतर्गत भिलाई में भी छापा मारा गया। यहां सेक्टर 9 स्थित अरुण पति त्रिपाठी के आवास (it rad on arun pati tripathi house) पर छापा मारा गया है। अरुण पति त्रिपाठी आबकारी विभाग के ओएसडी हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिपाठी के आवास (it raid on arun pati tripathi house) पर करीब आधा दर्जन अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। वहीं बात करें रायपुर में हो रही आयकर विभाग (income tax raid in bhilai) की कार्रवाई के तो यहां महापौर एजाज ढेबर केे आवास समेत कई ढिकानों के अलावा पूर्व सीएस विवेक ढांड, आईएएस अनिल टुटेजा, उनकी पत्नी मिनाक्षी टुटेजा, शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, डॉ. ए फरिश्ता व सीए कमलेश जैन के आवास व ठिकानों पर दबिश दी गई है। रायपुर में करीब 12 जगह छापामार कार्रवाई की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *