संपादकीय: एक पेड़ मां के नाम अभियान का श्रीगणेश

संपादकीय: एक पेड़ मां के नाम अभियान का श्रीगणेश

Inauguration of the campaign in the name of a tree mother

One tree campaign in the name of mother


One tree campaign in the name of mother : पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान सभी देशवासियों से यह अपील की थी कि लोग एक पेड़ मां नाम पर जरूर लगाएं। प्रधानमंत्री के इस आव्हान पर अमल करते हुए छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रदेश में इस अभियान का श्रीगणेश कर दिया है।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों, आंगनबाडिय़ों और अस्पतालों में एक पेड़ अपनी मां के नाम (One tree campaign in the name of mother) लगाने का अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा ताकि प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण किया जा सके।

उन्होंने कहा है कि सरकारी स्कूलों के अहातों के किनारे नीम, गुलमोहर और अर्जुन जैसे छायादार वृक्ष लगाए जाए जिसका स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी पालन पोषण और सुरक्षा सुनिश्चित करें।

इसके लिए शासन नि:शुल्क पौधे उपलब्ध कराएगा। उसके साथ ही पौधा रोपण के लिए उचित मापदंड के गड्ढ़े कराने तथा खाद आदि उपलब्ध कराने की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। निश्चित रूप से एक पेड़ मां के नाम अभियान (One tree campaign in the name of mother) की छत्तीसगढ़ में शुरूआत होना सराहनीय पहल है ।

इसे एक जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित किया जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार अपने स्तर पर इस अभियान को वृहद रूप देगी लेकिन इसके लिए स्वयंसेवी संगठनों और सामाजिक संगठनों को भी आगे आना चाहिए और उन्हें भी इस अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज करानी चाहिए। सभी के समवेत प्रयासों से ही यह अभियान एक जन आंदोलन बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *