Inaugurated 145 Development Works : मुख्यमंत्री बघेल ने कोंडागांव में 154 करोड़ अधिक लागत के 145 विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण
कोंडागांव, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से कोंडागांव जिले में 154 करोड़ रूपये से अधिक लागत के 145 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन (Inaugurated 145 Development Works) किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से कोंडागांव जिले में 154 करोड़ रूपये से अधिक लागत के 145 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन (Inaugurated 145 Development Works) किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय से कोंडागांव जिले के ग्राम बांसकोट (बड़ेराजपुर ) में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती एवँ मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हो रहे (Inaugurated 145 Development Works) हैं
इस अवसर पर पारंपरिक, सांस्कृतिक धरोहर स्थलों जैसे देवगुड़ी, मातागुड़ी एवं घोटुल की भूमि को संरक्षित रखने हेतु कुल 436 सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान किये गए । साथ ही साहू समाज के प्रतिभावान युवाओं को भी सम्मानित किया गया।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवँ बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू, लोकगायिका सुश्री आरु साहू मुख्यमंत्री निवास से तथा लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री सन्तराम नेताम, विधायक श्री चंदन कश्यप एवँ जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम स्थल में उपस्थित हैं