राज्यसभा में वेंकेया नायडू ने पहली बार विपक्ष के नेता की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी, PM मोदी ने..
नई दिल्ली। Rajya Sabha: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में पहली बार विपक्ष के नेता बने मल्लिकार्जुन खडग़े के राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभवों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। श्री नायडू ने प्रश्न काल के पहले कहा कि श्री खडग़े देश के सबसे अधिक अनुभवी नेताओं में से एक हैं।
उन्हें विधायी और प्रशासनिक अनुभव बहुत अधिक है। वह लगातार नौ बार कर्नाटक विधानसभा के तथा दो बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं। वह दो बार वर्ष 1996 से 1999 और 2008 में विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे।
इसके साथ ही वह वर्ष 2014 से 2019 के दौरान लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता भी रहे हैं। वह 1972 से विधायक रहे हैं। श्री नायडू (Rajya Sabha) ने कहा कि नियमों और परम्पराओं के अनुसार सदन के सुचारु रुप से संचालन में विपक्ष के नेता की बड़ी भूमिका होती है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री खडग़े के अनुभव का लाभ सदन को मिलेगा । इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद की प्रशांसी थी जो काफी चर्चा में रही। गुलाम नबी आजाद ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देकर उनकी भी प्रशांसी की थी।