CM विष्णुदेव साय ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कहा-भाषा में संयम रखें अधिकारी, अगर गलती हुई तो मैं करूंगा कार्यवाही

CM विष्णुदेव साय ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कहा-भाषा में संयम रखें अधिकारी, अगर गलती हुई तो मैं करूंगा कार्यवाही

In the collector conference, CM Vishnudev Sai said- Collector should maintain restraint in language, if a mistake is made then I will take action

CM Vishnudev Sai collector conference

मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू

रायपुर/नवप्रदेश। CM Vishnudev Sai collector conference: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। इस बैठक में मुख्य सचिव, विभागीय सचिवों सहित सभी संभागायुक्त और कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मौजूद है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।

सभी फलैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें। बीते 9 महीने में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश को संवारने की दिशा में प्रयास किया गया है, किन्तु विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai collector conference) ने कुछ जिलों में आम जनता और स्कूली छात्रों से दुव्र्यवहार की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जताई। भाषा के संयम को लेकर दी विशेष हिदायत, कहा आपके अधिकारियों से भाषा का संयम चुका तो होगी कार्यवाही। आपसे ऐसी गलती हुई तो मैं करूंगा कार्यवाही।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याएं वहीं निपटे, छोटी छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को राजधानी न आना पड़े। जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाएं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *