SKS Ispat में हड़ताली कर्मियों ने पुलिस वाहन में लगाई आग,वेतन वृद्धि को लेकर फेक्ट्री कर्मी आंदोलनरत

SKS Ispat में हड़ताली कर्मियों ने पुलिस वाहन में लगाई आग,वेतन वृद्धि को लेकर फेक्ट्री कर्मी आंदोलनरत

In SKS Ispat, striking workers set fire to police vehicle, factory workers agitated for salary hike

SKS Ispat

रायपुर/नवप्रदेश। SKS Ispat : राजधानी से सटे धरसींवा औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा की एसकेएस इस्पात एंड पावर में हड़ताल कर रहे फेक्ट्री कर्मी मजदूरों और पुलिस के बीच आज प्रदर्शन के दौरान अचानक झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि आंदोलनकारियों ने पुलिस वाहन को ही आग के हवाले कर दिया।

मामला धरसीवा थाना सिलतरा चौकी का है। एसकेएस इस्पात में पिछले माह 14 जुलाई को फेक्ट्री कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की थी, तब प्रबंधन ने कर्मियों को आश्वासन देते फहुए जल्द मांग पूरा करने की बात कही थी,लेकिन आज एक माह बीत जाने के बाद भी जब मांग पूरी नहीं हुई तो बुधवार से फैक्ट्री कर्मी फिर से आंदोलन पर बैठ गए।

आज जब एसकेएस इस्पात कंपनी में आंदोलनरत मजदूरों के प्रदर्शन को रोकने पुलिस पहुंची तो प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए। पहले तो पुलिस और मजदूरों में खूब झूमाझटकी हुई उसके बाद गुस्साए फैक्ट्री कर्मियों ने पुलिस वाहन में आग लगा दिया। वाहन (SKS Ispat) में आग लगने से वह धु-धु कर जलने लगा। वाहन में लगे आग को कड़ी मशक्क्त के बाद बुझाया गया।

आंदोलन कर रहे फैक्ट्री कर्मियों की माने तो उन्हें दो साल का एग्रीमेंट, 20 फीसद हर वर्ष बोनस, 12-12 फीसद कंपनी और मजदूरों का पीएफ, इन मांगों को प्रबंधन द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर ही हड़ताल किया जा। मजदूरों का ये भी आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन अपनी उत्पादन बढ़ाने के लिए पर्यावरण जन सुनवाई में सभी मांगों को पूरा करने के लिए सहमति तो देते हैं लेकिन पूरा कभी नहीं किया जाता। यही कारण है कि तहसीलदार के सामने प्रबंधन द्वारा आश्वासन एक महीने बाद भी जब पूरा नहीं किया गया तो मजदूर उग्र हो गए और इस तरह के कड़े कदम उठाये।

पुलिस वाहन में मजदूरों द्वारा आग (SKS Ispat) लगाए जाने के बाद कुछ श्रमिक मौके से फरार बताये जा रहे हैं। इधर पुलिस घटना को अंजाम देने वाले श्रमिकों की पता साजी में जुट गई है। पुलिस ने अपराध भी पंजीबद्ध कर लिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *