केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सीएम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार- कहा जनता का…

केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सीएम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार- कहा जनता का…

In response to the Union Minister and former CM, CM Bhupesh Baghel said – Where is the public's…

cm bhupesh baghel

केन्द्रीय मंत्री का ‘खाका’ कहना प्रदेश की जनता का अपमान

CM बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा बालोद जिले के दल्लीराजहरा के दौरे पर

रायपुर। cm bhupesh baghel: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलट वार करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को कका का मतलब नहीं पता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कका को ‘खाका’ बोलना राज्य की जनता का अपमान है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि यह जनता का प्यार और युवाओं की देन है जो मुझे कका कह कर संबोधित करते है। केन्द्रीय मंत्री इस प्यार को पचा नहीं पा रहे हैं। लोगों का प्यार ही है जो ‘कका है तो भरोसा है और कका अभी जिंदा है’ ऐसे नारों से संबोधित करते है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा बालोद जिले के दल्लीराजहरा के दौरे पर है। सभा को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा कि 15 साल की सत्ता में रही भाजपा ने प्रदेश की 88 विधानसभा में कोई काम नहीं किया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयानों का भी जवाब देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि सत्ता में रहकर भी भाजपा ने कोई विकास नहीं किया। प्रदेश भर में सड़कें, पुल-पुलिया, ब्रिज, स्टॉप डेम ढह का निर्माण किया गया जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ जो लगातार ढहते जा रहे हैं हम उनका बेहतर निर्माण कर रहें है।

पिछले 5 सालों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश में दौरे पर जा ही नहीं रहे है तो उन्हें विकास कहा से नजर आएगा। प्रदेश में युद्ध स्तर पर विकास कार्यों को किया जा रहा है और उसका क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। इसलिए प्रदेश की जनता भूपेश है तो भरोसा का नारा लगा रही है। किसानों, युवाओं, स्व-सहायता समूह, बेरोजगारी भत्ता, स्वास्थ्य सेवाएं, अंग्रेजी माध्यम स्कूल के साथ रोजगार दिया जा रहा है। कांग्रेस के शासन काल में सबको न्याय दिया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *